Sagar News हर गर्भवती महिला की हेल्थ ट्रैकिंग होगी अनमोल पोर्टल 2.0 पर

mamta-timori

सागर (sagarnews.com)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि आरसीएवी पोर्टल के नए संस्करण 2.0 के जरिए अब मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए विभाग हर गर्भवती महिला की स्वास्थ्य निगरानी करेगा। इसके लिए पोर्टल को अपग्रेड किया गया है, जिसमें एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं से लेकर सरकारी अस्पतालों में आने वाली गर्भवती महिलाओं का विवरण “अनमोल पोर्टल 2.0” पर दर्ज करना होगा।

इस पोर्टल के माध्यम से एएनएम से लेकर भोपाल स्तर के अधिकारियों तक को गर्भवती महिला का पूरा स्वास्थ्य डेटा दिखाई देगा, जिसमें उसकी हुई जांचें और रेफरल की जानकारी शामिल होगी।

अनमोल पोर्टल 2.0 एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के पंजीकरण, प्रसवपूर्व देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं की ट्रैकिंग को आसान बनाता है। नए संस्करण में हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान, प्रसव संबंधी रिकॉर्ड और जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग भी पीएचसी से राज्य स्तर तक की जा सकेगी।

डॉ. तिमोरी ने बताया कि इस पोर्टल पर दर्ज डेटा के आधार पर जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को आधार-लिंक्ड बैंक खाते में सीधे सहायता राशि का भुगतान किया जा सकेगा। साथ ही, नए संस्करण में आधार कार्ड और बैंक खाते की ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है, ताकि योजनाओं का लाभ तेजी से मिल सके।

इस पहल से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है।