सागर (sagar news)। सागर कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष पीली कोठी वाले बाबा की सवारी का गश्त स्थगित कर दिया गया है। बाबा की सवारी का गश्त 29 एवं 30 अगस्त को किया जाना था। लेकिन पीली कोठी सवारी कमेटी ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है।
सवारी कमेटी ने इस संदर्भ मं जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। कमेटी के सदस्य अजय परमार ने कलेक्टर दीपक सिंह को लिखे पत्र में बताया कि कोरोना महामारी के संदर्भ में शासन की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने और आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय किया गया।
सागर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव सहित 29 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दो लोगों की मौत हो गई और मरीजों की कुल संख्या 970 तक पहुंच गई है।