कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली व्यवस्थाओं की जानकारी, स्टाफ को दिए निर्देश
सागर (sagar news)। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को रहली-गढ़ाकोटा के कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लिनिक एवं वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सिंह ने गढ़ाकोटा में स्थापित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर स्टॉफ की उपस्थिति, सफाई, खाने-पीने की व्यवस्था, दवाओं और ऑक्सीजन उपलब्धता, ऑक्सीजन सांद्रक आदि की जानकारी ली। साथ ही फीवर क्लिनिक में आने वाले व्यक्तियों की सेम्पलिंग एवं मेडिसिन वितरण संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि वितरित की जाने वाली दवाओं की उपयोगिता सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कन्या विद्यालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 45 वर्ष से अधिक उम्र एवं 18वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के कुल रजिस्ट्रेशन एवं वैक्सीनेशन की भी जानकारी ली। रहली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड केयर सेंटर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर, फीवर क्लिनिक का भी निरीक्षण किया।
किल कोरोना सर्वे का किया निरीक्षण
कलेक्टर दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के साथ गढ़ाकोटा-रहली निरीक्षण के दौरान रहली क्षेत्र के विजयपुरा ग्राम निवासी छोटेलाल सेन पिता भैयालाल सेन उम्र 62 वर्ष के घर पर आशा कार्यकर्त्ता एवं एएनएम की सर्वे टीम द्वारा किए जा रहें सर्वे का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छोटेलाल का ऑक्सीजन लेवल एवं टेम्प्रेचर चैक कराया। इसके साथ ही सर्वे दल द्वारा अब तक किये गये घरों के सर्वे की जानकारी ली। सर्वे दल ने बताया कि बुधवार को अब तक 60 घरों के 285 सदस्यों का सर्वे किया जिनमें से 6 व्यक्तियों में बुखार आदि पाया गया है उन्हें मेडिसिन किट दी है।
कलेक्टर ने मेडिसिन किट की जानकारी ली एवं सर्वे दल को ग्लव्स, सेनिटाइजर, किट आदि सहित पूरी तैयारी के साथ सर्वे करने के निर्देश दिए ताकि टीम के सदस्य सुरक्षित रहें। अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पटेल तहसीलदार कुलदीप पाराशर, जगदीश तिवारी, सीएमओ ज्योति शिवहरे, संदीप तिवारी, डॉ सुयश सिंघई, डॉ बसंत नेमा, विजय जैन आदि मौजूद थे।