सोशल मीडिया पर आई नकारात्मक खबरों पर तुरंत पक्ष रखें

chhatarpur-narottam

सागर (sagarnews.com)। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग के बारे में नकारात्मक खबरों का तुरंत प्रतिकार करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. मिश्र ने शुक्रवार को छतरपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जैसे ही कोई गलत समाचार या नकारात्‍मक खबर आती है तुरंत ही उसका संज्ञान लिया जाए। उन्‍होंने कहा कि वास्‍तविकता सबके सामने आना जरूरी है। इसलिए अपना सही पक्ष रखते हुए तथ्यों के साथ सच्‍चाई को भी सामने लाएं। डॉ. मिश्र ने कहा कि महामारी के इस दौर में पुलिस विभाग सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। अच्छी खबरें भी चित्रों के साथ समाज में पहुंचाई जानी चाहिए।

कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने के बारे में कोई स्‍पष्‍ट जवाब देने से बचते हुए नरोत्तम मिश्र ने कहा कि कोविड संक्रमण की पॉजिटिव दर मे कमी आते ही कोरोना कर्फ्यू में छूट मिल सकती है। इसे लिए लोगों को संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए शासन का सहयोग देना होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है और स्थिति लगातार सुधर रही हैं।

उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार और प्रशासन कोविड संक्रमण को कम करने में जुटे हैं। जैसे ही पॉजिटिव दर 5 प्रतिशत तक आएगी वैसे ही मुख्यमंत्री कोरोना कर्फ्यू में छूट देने का निर्णय लेगें। बैठक प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक ने नारी अपराध के नियंत्रण के सम्बंध में जिले में संचालित अभियान तथा जिले की गुम हुई बेटियों को खोजकर उनके परिजनों को सौंपे जाने की जानकारी दी।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020