राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में किया ध्वजारोहण

governor-flag

भोपाल (डेली हिंदी न्‍यूज़)। राज्यपाल लालजी टंडन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजभवन परिसर में सुबह 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने पुलिस की टुकड़ी की सलामी ली। श्री लालजी टंडन ने अधिकारियों-कर्मचारियों तथा बच्चों को मिष्ठान वितरित किया।

बहनों-बेटियों का रिश्ता सबसे पवित्र -राज्यपाल

governor-rakhi

राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार पवित्र पर्व है। हमारी संस्कृति में सबसे पवित्र रिश्ता बहनों-बेटियों का है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि बहनें स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। राज्यपाल ने उन्हें राखी बांधने पहुँची विभिन्न संस्थाओं की बच्चियों और महिला पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए यह बात कही। राज्यपाल ने कहा कि राखी के महत्व और अर्थ को समझना बहुत आवश्यक है। बहनों-बेटियों की सुरक्षा और समृद्धि समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी है।

रक्षा-बंधन के मौके पर आज एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज खजुरी कला, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आरूषी संस्था, निर्माण परिवर्तन की ओर संस्थान की बेटियों-महिलाओं और राजभवन कर्मियों की बच्चियाँ राज भवन पहुँची हैं। राज्यपाल ने आरूषि, एसओएस चिल्ड्रन्स विलेज और “निर्माण परिवर्तन की ओर” संस्था को उपहार स्वरूप राशि भेंट की। राज्यपाल ने बालिकाओं को टाफियां भी वितरित कीं।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →