सागर (Sagar News). गोपालगंज के शिवाजी वार्ड स्थित पटेल नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के पश्चात क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर विभिन्न अधिकारियों ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई। पूरे इलाके को सैनिटाइज कराने के लिए दवा का छिड़काव शुरू कराया गया है। नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, नगर दंडाधिकारी पवन बारिया, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, पीडब्ल्यूडी के एचएस जयसवाल, जितेन्द्र तिवारी, नगर निगम उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सदर में कंटेनमेंट क्षेत्र किया सैनिटाइज
इस बीच नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट क्षेत्र सदर को सैनिटाइज कर दवा का छिड़काव किया गया। सदर क्षेत्र में तीन मरीज मिलने के तत्काल बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है।