सागर (Sagar News). दो दिन में सात नए मरीज मिलने के बाद Sagar कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने सागर, मकरोनिया और छावनी के इलाके में एक बार फिर तीन दिन के लिए टोटल लॉक डाउन करने का आदेश दे दिया है। गुरुवार रात से अब 17 मई की रात 12 बजे तक इन इलाकों में पूरा बंद रहेगा।
टोटल लॉक डाउन के दौरान होम डिलीवरी के तहत केवल दूध की आपूर्ति की जाएगी। इलाके में किराना दुकानें खुलेंगी लेकिन उन्हें केवल वार्ड स्तर पर होम डिलीवरी करने की छूट दी गई है। लोग दुकान पर जाकर खरीददारी नहीं कर सकेंगे।
इस दौरान दवा दुकानें खुली रहेंगी लेकिन सब्जियों की बिक्री प्रतिबंधित की गई है। टोटल लॉकडाउन से कृषि उपार्जन, मंडी, रसोई गैस डिलीवरी, पेट्रोल पंप, सभी तरह के खाली या भरे हुए मालवाहकों की आवाजाही समेत अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।
सागर जिला प्रशासन के सामने अब नई चुनौती लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संक्रमण के स्रेात का पता लगाना है क्योंकि अब तक मिले 16 में से अधिकांश मामलों में प्रशासन संक्रमण के सही स्रोत का पता लगाने में नाकाम साबित हुआ है।
जानकारों का कहना है कि यदि स्रोत का पता नहीं चलेगा तो इस सामुदायिक प्रसार की स्थिति माना जाएगा और यह संक्रमण की सबसे खतरनाक अवस्थ्ज्ञा होती है।
देखें सरकारी आदेश