वीडियो कांफ्रेस पर हुई चर्चा, अधिकारियों से पूछा लॉकडाउन में कहां दें छूट और कहां करें सख्ती
सागर (Sagar News). संभाग के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने इंदौर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सागर संभाग के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन के संबंध में चर्चा की। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने वाला है। चौथा चरण की रूपरेखा पर उन्होंने अधिकारियों से सुझाव प्राप्त किये।
उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में सागर संभाग की रिपोर्ट देने को कहा कि किन चीजों पर छूट दी जाए और किन चीजों पर सख्ती बरती जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा सागर में अन्य संभागों की तुलना में कोरोना पर नियंत्रण के लिये योजनाबद्व तरीके से कार्य किया गया, इसलिये यहां रोगियों की संख्या कम है।
वीडियो कांफ्रेसिंग में कमिश्नर अजय सिंह गंगवार, आईजी अनिल शर्मा, डीआईजी रविषंकर डेहरिया, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, बीएमसी के डीन डा. जीएस पटेल, नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डा. बीरेन्द्र यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर गंगवार और आईजी अनिल शर्मा ने प्रभारी मंत्री को अन्य हालात के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने संभाग के सभी 6 जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की और लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए सुझाव प्राप्त किए।
सागर न्यूज़ के लिए सागर न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020