सागर में और फैला संक्रमण, नौ नए पॉजिटिव मरीज मिले … देखें : VIDEO

corona-help

सागर (Sagar News). बुंदेलखंड का यह संभागीय मुख्‍यालय तेजी से कोरोना संक्रमण का हाट स्‍पॉट बनता जा रहा है। शहर केसाथ ही अब आस पास के ग्रामीण इलाकों से भी मरीजों के मिलने का सिलसिला बढ़ने लगा है। मंगलवार को आठ नए मरीज कोविड से संक्रमित पाए गए।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वायरोलॉजी लैब से 8 मरीजों की कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएमसी के डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि इनमें 45 वर्षीय पुरुष सागर नगर निगम, 38 वर्षीय महिला सदर बाजार, 36 वर्षीय पुरुष सदर बाजार, 69 वर्षीय पुरुष मोतीनगर, 55 वर्षीय महिला सागर नगर निगम, 55 वर्षीय पुरुष सागर नगर निगम, 45 वर्षीय पुरुष थाना केंट, 42 वर्षीय पुरुष थाना केंट सागर निवासी शामिल है। इसके अलावा एक जून को देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में 50 वर्षीय मढ़िया विठ्ठल नगर वार्ड की निवासी महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

वीडियो देखें

https://www.facebook.com/dhnsgr/videos/4230365273647956/

जानकारों के मुताबिक जो नए मामले सामने आए हैं इनमें नगर निगम के कर्मचारी और सदर थाने में पदस्‍थ दो आरक्षक भी शामिल हैं।

इस प्रकार अब तक सागर जिले में कुल 189 मरीज पाए जा चुके हैं। अब तक सागर में 9 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। जिले में अब 87 एक्टिव मामले हैं। 7 लोगों को मंगलवार को स्‍वस्‍थ होने पर अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई। अब तक 93 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं।

About snreporter

मैं संजय पिछले 33 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर न्‍यूज़ का संस्‍थापक, संपादक और संवाददता हूं। यह वेबसाइट सागर के स्‍थानीय समाचारों को प्रकाशित करने पर केंद्रित है और मैं स्‍वयं इसका परिचालन करता हूं। मुझे X पर यहां फॉलो कर सकते हैं https://x.com/sanjaykareer https://gravatar.com/sanjaykareer

View all posts by snreporter →