सागर (sagar news). नए कमिश्नर जेके जैन ने आज कमिश्नर कार्यालय में स्थानांतरित कमिश्नर अजय सिंह गंगवार से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सागर के कलेक्टर दीपक सिंह, राजस्व उपायुक्त प्रभा श्रीवास्तव और राजस्व उपायुक्त केके शुक्ला उपस्थित थे।
कमिश्नर जेके जैन ने पउभार संभालने के फौरन बाद बिना समय गंवाए काम भी शुरू कर दिया। उन्होंने सबसे पहले अपने ही कार्यालय का निरीक्षण कर स्टाफ की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कोरोना वार रूम का निरीक्षण कर संक्रमण निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की।
कमिश्नर ने अपने स्टाफ को साथ ही साथ निर्देश भी दिए।
नवागत कमिश्नर श्री जेके जैन ने आज कमिश्नर कार्यालय में स्थानांतरित कमिश्नर श्री अजय सिंह गंगवार से कार्यभार ग्रहण किया । इस अवसर पर कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह, राजस्व उपायुक्त श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव और राजस्व उपायुक्त श्री केके शुक्ला उपस्थित थे। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP pic.twitter.com/5pn84FlGTu
— Sagar Commissioner (@sagarcomisioner) June 5, 2020