चार सदस्यीय केंद्रीय कोविड सर्वे टीम ने किया व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण

covide-controle-room

सागर (sagar news). सागर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय के मीटिंग हॉल में नवागत संभागायुक्त जेके जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली से आई चार सदस्यीय टीम और जिला प्रशासन की बैठक की गई।

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सागर जिले में चल रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा की प्रत्येक टीम पूरी सतर्कता से कार्य कर रही है। जिस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, वहां टीम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाना, कॉन्टेक्ट ट्रेस करना और होम क्‍वारंटाइन कर उस क्षेत्र के सभी लोगों की स्क्रीनिंग एवं हेल्थ चेकअप कराने के तीन काम सबसे पहले करती है।

उन्‍होंने बताया कि पहले 3 किमी का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया जाता था। इस प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने हेतु अब कंटेनमेंट एरिया की सीमा को घटाया गया है। जिससे कोरोना संक्रमण की मॉनिटरिंग भी सरल हुई है और आम जन को अत्यावश्यक चीजों हेतु परेशान भी नही होना पड़ रहा है। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी अत्यावश्यक सेवाओं की व्यवस्था भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार की जा रहीं है।

टीम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनाए गए कोरोना कंट्रोल रूम सें संचालित तमाम तकनीकि जानकारियां भी दी गई। जिसमें कोरोना कॉल सेंटर में आने वाली सहायता हेतु कॉल्स का त्वरित निराकरण, डॉक्टर्स द्वारा वाट्सएप कॉलिंग एवं टेलीमेडिसिन के जरिये होम क्‍वारंटाइन एवं अन्य आमजन को चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था, होम क्‍वारंटाइन लोगों की ऑनलाइन जियो टैगिंग कर की जा रही रियल टाइम ट्रैकिंग निगरानी प्रक्रिया, कंटेनमेंट क्षेत्र की ड्रोन कैमरों से निगरानी एवं ऑनलाइन गूगल मैप कनेक्ट करना, क्‍वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर एसडीइआरएफ फोर्स की प्रक्रिया आदि की जानकारी भी टीम को दी गई।

केंद्र की सर्वे टीम प्रत्येक जिले का सर्वे कर रही है। इसी क्रम में यह टीम शुक्रवार को सागर जिले के निरीक्षण हेतु आई। जिले में चल रहे कोरोना रोकथाम के प्रयासों में कुछ आम सुधार के सुझाव दिए। हैल्थ मिनिस्ट्री के नेशनल पोर्टल पर जानकारी रियल टाइम होना चाहिए, जानकारी देने की प्रकिया में पारदर्शिता रखें ताकि सही और पुख्ता जानकारी की मदद से हमें कोरोना से बचाव की आगे की रणनीति तैयार करने में मदद हो। इसके साथ ही कहा कि यहां 0 से 20 साल के कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ी है, इस पर ध्यान दें। क्‍वारंटाइन सेंटर में भी लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें, हाउसकीपिंग वाले सफाई का विशेष ध्यान रखें।

बैठक में निगमायुक्त आर पी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, सीएमएचओ सागर आई एस ठाकुर, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, ई गर्वनेंस मेनेजर स्मार्ट सिटी अनिल शर्मा, असिस्टेंट प्लानर स्मार्ट सिटी प्रवीण चैरसिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020