सागर (sagar news)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को अपना सागर जिले का दौरा रद्द कर दिया. सीएम ने यह फैसला खराब मौसम और जयसिंहनगर के हेलीपैड पर पानी जमा होने की वजह से लिया है. शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को आज जिले की सुरखी विधानसभा में एक जनसंपर्क अभियान में शामिल होना था.
सागर दौरा रद्द होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुरखी की जनता से भावुक अपील भी की. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण आज आपके क्षेत्र में नहीं आ पा रहा हूं. लेकिन स्थितियां सामान्य होने पर जल्द आऊंगा. हालांकि सीएम सागर जिले में अपना दौरा कब करेंगे इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
देखें वीडियो
जयसिंहनगर को बुंदेलखंडी में जैसी नगर कह दिया जाता है। इसके ग्राम बासा में शिवराज सिंह की सभा का आयोजन होना था लेकिन ऐन वक्त पर आए आंधी तूफान से पंडाल उड़ गया और हैली पैड पर पानी भर गया। इसके बाद सीएम ने अपना दौरा सांची में ही रद्द कर दिया।