सागर (sagar news)। कमिश्नर जेके जैन ने कलेक्टर दीपक सिंह के साथ मंगलवार को बीएमसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के CEO इच्छित गढ़पाले, BMC के डीन डॉ. आरएस वर्मा, डा. एसके पिप्पल, CMHO डा. आईएस ठाकुर, CMO डा. बीके तोमर, आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर जेके जैन ने कहा कि बीएमसी में OPD एवं Covid Ward अलग-अलग किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि BMC को इस प्रकार दो भागों में विभाजित किया जाए कि कोरोना पीड़ित मरीज बीमएमसी के दूसरे भाग में ना पहुंच पाए। उन्होंने दोनों भागों की पार्किंग से लेकर सभी व्यवस्थाएं अलग करने को कहा। उन्होंने डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ स्वच्छता कर्मी की भी अलग-अलग ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वरिष्ठ डॉक्टरों को रोस्टर के अनुसार वार्ड एवं OPD Ward में ड्यूटी रोस्टर तैयार करने को कहा । कमिश्नर ने BMC में भोजन वितरण व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि भोजन के साथ मरीजों को विटामिन सी, फल व अन्य पौष्टिक पदार्थ प्रतिदिन प्रदान किए जाएं। साथ ही उन्होंने हल्दी का दूध देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बीएमसी के प्रत्येक वार्ड में टीवी लगाने के निर्देश दिए जिससे कोरोना वायरस मरीज मनोरंजन कर सके उन्होंने आयुष अधिकारी को निर्देश दिए कि कि कोरोनावायरस व्यक्ति को टीवी के माध्यम से योग प्रणायाम कराया जाये जिससे उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके एवं प्रतिदिन दोनों टाईम काढ़ा भी प्रदान किया जाये।