हायर सेकंडरी के शेष प्रश्न पत्रों की परीक्षा सम्पन्न

hsc-exam

सागर (sagar news)। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी (Higher Secondary) के शेष प्रश्न पत्रों की परीक्षा (Exam) दो पारियों में शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पारी में अर्थशास्त्र का पर्चा हुआ। पहला पर्चा 9 जून को दूसरा 16 जन को हुआ।

परीक्षा में 12171 में से 12106 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दूसरी पारी में क्रॉप प्रोडक्शन एवं हार्टिकल्चर विषय का पर्चा हुआ जिसमें 1167 में से 1110 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रत्येक परीक्षार्थी और कर्मचारी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। निरीक्षण दलों ने सघन निरीक्षण किया।

परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व कलेक्टर (Collector) दीपक सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने सभी 11 विकासखंडों में 4-4 सदस्यीय टीम नियुक्त कर परीक्षा केन्द्रों में सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था का भौतिक सत्यापन करवाकर ओके रिपोर्ट प्राप्त की।

सोशल डिस्टेंसिंग Social Distancing का पालन करने के लिए दो परीक्षा केन्द्रों में छात्र (Students) संख्या अधिक होने के कारण उपकेन्द्र बनाये गये तथा एक परीक्षा केन्द्र कंटेन्मेंट क्षेत्र (Containment Area) में होने के कारण परिवर्तित किया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल की व्यवस्था की गई।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020