सागर (sagar news)। कलेक्टर दीपक सिंह ने शुक्रवार को रतौना स्थित पशु प्रजनन प्रक्षेत्र एवं मध्य प्रदेश कुक्कुट विभाग द्वारा निर्मित शिक्षण प्रशिक्षण एवं कृत्रिम गर्भाधान संस्थान एवं छात्रावास का औचक निरीक्षण कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर कार्यपालन अधिकारी, मध्य प्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम श्रीधर डीडी चढ़ार मौजूद थे।
कलेक्टर ने रतौना पहुंचकर बुंदेलखंड विशेष पैकेज के अंतर्गत नगर में तरल नत्रजन संयंत्र का अवलोकन किया । सेक्टर में तरल नत्रजन गैस का उत्पादन किया जाता है जिसका उपयोग कृत्रिम गर्भाधान को सुरक्षित रखने में किया जाता है। सयंत्र के द्वारा संभाग के सभी जिलों एवं रीवा, सतना में भी उक्त गैस प्रदान की जाती है ।
कार्यपालक अधिकारी डीडी चढ़ार ने बताया कि कलेक्टर ने रतौना स्थित पशु प्रजनन प्रक्षेत्र का निरीक्षण करते हुए वहां राष्ट्रीय गोकुल ग्राम मिशन अंतर्गत भारत सरकार का द्वारा उपक्रम पशु प्रजनन प्रक्षेत्र रतौना पर निर्मित हो रही गोकुल ग्राम का अवलोकन किया।
इस क्षेत्र में सितंबर 2019 से पशु पालन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिकृत किया गया है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में उक्त क्षेत्र में धार पार कर नस-नस लिखी गो बंसी एवं मुर्रा नस्ल की भैंस बनती है । इन्हीं को यहां रखा गया है
उन्होंने बताया कि लगभग 2 माह में धार पार कर एवं राठी नस्ल की वह वंशी पशुओं को भी रखा जाएगा उक्त गोकुल ग्राम मिशन के अंतर्गत 60% उत्पादन एवं 40% निराश्रित गोवंश होता है । जो भी लदुना से लगी ग्रामों की पशुपालकों की पशु यहां रखी जाएंगी जाती हैं । उन्होंने बताया कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मध्य प्रदेश कुटकुट विभाग द्वारा निर्मित कराए जा रहे कृषक प्रशिक्षण एवं कृत्रिम गर्भाधान संस्थान एवं छात्रावास की भी जानकारी ली और इस को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने सिटी फॉरेस्ट में त्रिवेणी वृक्ष लगाए
आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर कलेक्टर =दीपक सिंह ने सिटी फॉरेस्ट में त्रिवेणी वृक्ष लगाए। जिसमें पीपल, बरगद, नीम शामिल हैं। उक्त पौधे मटका विधि के माध्यम से लगाए गए हैं जिसके लिए 3 बाई 3 फुट के गड्ढे कराकर मटके रोपे गए और उसमें पौधे लगाए गए। उन्होंने समस्त सागर वासियों से अपील की कि आषाढ़ अमावस्या के अवसर पर सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।