सागर (sagar news)। खाद्य मंत्री एवं नागरिक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले के पास कल रात गोलियां चलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताया गया है कि राजपूत देर रात जब अपने कार्यालय से क्रिश्चियन कॉलोनी स्थित घर लौटे, तभी यह घटना हुई। मंत्री के सुरक्षाकर्मी उनके साथ थे और उन्होंने तत्काल उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया। बताया गया है कि इसके बाद मंत्री के एक सुरक्षाकर्मी ने जाकर पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरा फरार है। पुलिस को घटनास्थल से कुछ कारतूस और खाली खोखे मिले हैं। एक देसी कट्टा भी बरामद होने की खबर है। क्रिश्चियन कॉलोनी स्थित मंत्री निवास पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।
गोविंदसिंह राजपूत सुरखी से उपचुनाव भी लड़़ रहे हैं। उन्होंने पिछली बार यहीं से चुनाव जीता था लेकिन बाद में इस्तीफा देकर भाजपा में चले गए थे। इस घटना को उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
सुरखी से उनकी दावेदारी का लेकर भाजपा में असंतोष है और पिछले दिनों जैसीनगर इलाके में उनके कुछ कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होेने की खबर मीडिया में छाई रही थी।