सागर (sagar news)। खाद्य मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने उनके बंगले के पास कल रात गोलियां चलने की घटना को बेहद गंभीर मामला बताते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की उम्मीद की है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि जांच जारी है।
मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब वे बीती रात करीब 1 बजे घर पहुंचे तो कार में सवार कुछ लोगों ने उनके बंगले से करीब 150 मीटर दूर यह वारदात अंजाम दी। उन्होंने बताया कि वे सड़क पर गाड़ी खड़ी कर वहां पहले से मौजूद थे।
राजपूत ने घटना को सुरखी चुनाव से जोड़ कर देखने से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस जांच कर रही है। असली मकसद वही पता लगाएंगे। लेकिन राजपूत ने कहा कि यह कानून व्यवस्था का गंभीर मामला है और वे सीएम से इस बारे में चर्चा करेंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि यह घटना बीती रात करीब एक बजे हुई। गोपालगंज पुलिस जांच कर रही है। दो लोग पुलिस हिरासत में हैं और तीसरे की तलाश जारी है। घटना की वजह जांच पूरी होने पर सामने आएगी। आरोपियों के बयान लिए जा रहे हैं। किसी प्रकार का कयास लगाना उचित नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि गौरव चौहान और ब्रजेंद्र ठाकुर नामक दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं और मूसा लिंकन नाम का तीसरा आरोपी फरार है। पुलिस को घटनास्थल से 5 कारतूस और खाली खोखे मिले हैं। एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है।
इस घटना के बाद से क्रिश्चियन कॉलोनी स्थित मंत्री के निवास पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गोविंदसिंह राजपूत सुरखी से उपचुनाव भी लड़ रहे हैं। उन्होंने पिछली बार यहीं से चुनाव जीता था लेकिन बाद में इस्तीफा देकर भाजपा में चले गए थे। इस घटना को उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।