बीएमसी से 19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

bmc-descharge

सागर (sagar news)। सागर जिले के लिए मंगलवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की मंगलवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी गई।

19 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडिकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त कमिश्‍नर जेके जैन और कलेक्टर दीपक सिंह ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। जैन ने घर जाने वाले मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों से पूछा कि कॉलेज में भर्ती के दौरान कोई दिक्कत तो नही हुई। मरीजों ने बताया कि उनका अच्छी तरह ख्याल रखा गया। अच्छा उपचार हुआ।

मरीजों ने डाक्टरों का उपचार के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एस.के. पिप्पल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद था। अब डिस्चार्ज होने वाले 19 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020