पूर्व जिलाध्‍यक्ष जगदीश यादव ने दोबारा कांग्रेस में वापसी की

jagdish-yadav

सागर (sagar news)। अपने निराले अंदाज में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मशहूर रहे जिला कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष जगदीश यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन छोड़ कर एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

पिछले चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज यादव ने कांग्रेस छोडकर सपा की सदस्‍यता ले ली थी लेकिन अब उनका मोह भंग हो गया है। उन्‍होंने भोपाल में प्रदेश अध्‍यक्ष कमल नाथ की उपस्थिति में दोबारा पार्टी की सदस्‍यता हासिल की।

अपनी वापसी को घर वापसी बताते हुए यादव ने कहा कि कमल नाथ ने उन्‍हें सुरखी विधानसभा के उप चुनाव (Surkhi Vidhansabha by election) में पार्टी को जीत दिलाने के निर्देश दिए हैं। साथ्‍ज्ञ ही उन्‍होंने बिना नाम लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके भाइ पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनकी वजह से कांग्रेस छोड़नी पडपडी थी, अब वो ही कांग्रेस छोडकर चले गए तो वे वापस आ गए हैं।

यादव ने अपनी वापसी के एवज किसी उम्‍मीद के बगैर काम करने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्‍हें पहले ही बहुत कुछ दिया था इसलिए वे कुछ नहीं मांग रहे हैं और पार्टी के लिए काम करेंगे। कांग्रेस ने उन्हें सब कुछ दिया है और वे अपना पूरा समय पार्टी के काम में देंगे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए

सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020