सागर (sagar news)। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला मंगलवार को थम गया और उक भी नया कोविड मरीज नहीं मिला। बुंदेलखंड मेेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में किए गए सभी परीक्षण निगेटिव साबित हुए।
इससे पहले सोमवार को भी केवल एक ही नया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। करीब 500 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें केवल एक व्यक्ति संक्रमित निकला। वह एक बैंक का कर्मचारी था, जिसे इलाज के लिए बीएमसी में भरती कर दिया गया है और बैंक को बंद करवा कर विसंक्रमित किया गया। इसके अलावा उसके निवास स्थान को भी कंटेनमेंट जाने में डालकर सीलडाउन करवा दिया गया।
जिले में अब तक संक्रमित पाए गए कुल मरीजो की संख्या 423 हो चुकी है। इनमे से स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 300 से ज्यादा हो चुकी है। अब तक 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।