सागर (sagar news)। कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन एवं नगर निगम संयुक्त रुप से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं जो बिना मास्क पहन कर बाहर घूमते नजर आते हैं। जुर्माना करने के साथ ही ऐसे लोगों को समझाइश दी जाती है और मौके पर ही मास्क भी दिया जाता है।
निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसलिए सभी लोगों को गंभीरता से इसके संक्रमण को रोकने में सहयोग करना चाहिए। जब भी घर से निकलें तो मास्क लगाकर ही निकलें और हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपने हाथों को सैनिटाइज करें जिससे संक्रमण का खतरा न रहे।
निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम ने कोरोनावायरस के बचाव एवं नियंत्रण हेतु मोहल्ला समितियों का गठन किया है। यह समितियां भी सक्रिय रूप से लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे भी अपने मोहल्ले में लोगों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें।
किल कोरोना अभियान के पोस्टर लगाकर कर रहे जागरूक
कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानों पर किल कोरोना सर्वे अभियान के पोस्टर लगाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
श्रीराम नगर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात श्रीराम नगर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। किल कोरोना सर्वे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग शहर के समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य सर्वे कर रहा है। इसी तारतम्य में लोगों का श्रीरामनगर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सागर न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020