सागर (sagar news)। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए चल रहे प्रदेशव्यापी किल कोरोना सर्वें के कर्मचारी मंगलवार को उस वक्त हतप्रभ रह गए ब मेडिकल कमिश्नर निशांत वरवड़े ने वहां आकर सर्वे का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की।
वरवड़े ने सर्वे के दौरान ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन एवं शरीर का तापमान भी थर्मल स्कैनर से चेक कराया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सागर संभाग जेके जैन, कलेक्टर दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी भरत सिंह राजपूत, नगर निगम के राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
वरवड़े ने मंगलवार को सागर पहुंचकर किल कोरोना सर्वे का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल लाइन में किल कोरोना सर्वें दल के पास पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। सर्वें किस प्रकार किया जा रहा है और क्या-क्या जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने वहां परिवारों से भी सर्वे के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्हरोंने पूछा कि आपके यहां कोई बीमार, सर्दी, खांसी, बुखार वाला व्यक्ति तो नहीं है और आपके यहां कोई वृद्ध व्यक्ति तो नहीं है। परिवार जनों ने श्री वरवड़े को बताया कि सर्वे द्वारा संपूर्ण जानकारी ली गई। जब उनका रजिस्टर चेक किया गया तो संपूर्ण जानकारी दर्ज होने पर वरवड़े ने सर्वे दल की सराहना की।
उन्होंने मौके पर ही दल द्वारा सार्थक ऐप के माध्यम से सर्वे की डिटेल जानकारी किस प्रकार भरी जा रही है उसका भी अवलोकन किया। उन्होंने समस्त दलों से कहा कि यह अच्छी बात है कि आप लोग मौके पर ही जानकारी भर रहे है। यह प्रशंसनीय कार्य है और इसी प्रकार से सर्वे करके मध्य प्रदेश को कोरोना से मुक्त बनाना है।