सागर (sagar news)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 18 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी गई।
मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडिकल कॉलेज से बाहर निकले तो कमिश्नर जेके जैन और नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया।
मेडिकल कॉलेज के डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद था। डिस्चार्ज होने वाले मरीज अब घर पर 14 दिन क्वारंटाइन रहेंगे। अब तक 354 मरीज ठीक हो चुके हैं।
चार नए मरीजों का इलाज शुरू
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 4 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें 51 वर्षीय महिला गोपालगंज, 55 वर्षीय महिला रामपुरा वार्ड, 52 वर्षीय पुरूष लाजपतपुरा वार्ड, 60 वर्षीय पुरूष गोपालगंज शामिल हैं। इन सभी का कोविड अस्पताल में इलाज शुरू हो गया है। जिले में अब कुल पाए गए कोविड मरीजों की संख्या 440 हो गई है।