कमिश्नर ने कोरोना नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की
सागर कमिश्नर जेके जैन ने शुक्रवार को सागर में कोरोना नियंत्रण व रोकथाम के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने मरीजों के लिये गए सैंपल, टेस्टिंग और प्राप्त रिपोर्ट की जानकारी चिकित्सों से ली।
उन्होंने कहा कि सैंपल का बैकलॉग न रहे। समय पर टैस्टिंग और रिपोर्ट प्राप्त हो। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के जिलों से प्राप्त होने वाले सैंपल की बीएमसी में टेस्टिंग की जाए। बीएमसी की लैब में क्षमता से अधिक सैंपल होने पर बाहर भेजे जाएं।
कलेक्टर दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, बीएमसी के डीन डा. आरएस वर्मा, बीएमसी के लैब प्रभारी डा. सुमित वर्मा, क्षेत्रीय संचालक संचालक चिकित्सा सेवा डा. वीरेन्द्र यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर, सिविल सर्जन डा. गायकवाड, डा. आईएस ठाकुर एवं बीएमसी के प्रषासनिक अधिकारी मौजूद थे।