सागर (sagar news)। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सैकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सैकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सैकंडरी अंध, मूक बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम सोमवार को (27 जुलाई) अपराह्न 03 बजे घोषित किए जाएंगे।
विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम इनमें से किसी भी पोर्टल पर देख सकते हैं : mpresults.nic.in, www.mpbse.nic.in, https://www.fastresult.in, www.mpabplive.com, www.mpbse.mponline.gov.in