एम राशन मित्र एप डाउनलोड करने के सख्‍त निर्देश

collector-jaisinagar

जैसीनगर भ्रमण के दौरान कलेक्टर दीपक सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा की

सागर (sagar news)। कलेक्टर दीपक सिंह ने जैसीनगर विकासखंड के भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वन नेशन वन कार्ड योजना अंतर्गत पात्रता पर्ची तथा आधार सीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह कार्य डीएसओ जेएसओ तथा संबंधित पंचायत सचिव को कराना है। अतः सभी संबंधित एम-राशन मित्र एप्लीकेशन डाउनलोड करें। जिससे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

कलेक्टर ने आधार सीडिंग के कार्य हेतु जैसीनगर में लोक सेवा केन्द्र, एक्सीलेंस स्कूल, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ट्राइबल डिपार्टमेंट के अंतर्गत उपलब्ध आधार मशीनों द्वारा आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो दिनों के अंदर तहसील में कम से कम आठ आधार सेंटर क्रियाशील करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिलहरा, सुरखी आदि में पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक के माध्यम से यह कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत 30 अगस्त के पहले पात्र हितग्राहियों को जोड़ने अर्थात नवीन पात्रता पर्ची जारी करने, अपात्रों को हटाने तथा पात्र हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करना आवश्यक है। वन नेशन वन कार्ड के तहत किसी भी राशन दुकान से व्यक्ति राशन ले सकता है। इस सेवा का लाभ उठाने हेतु आधार सीडिंग आवश्यक है।

सिंह ने निर्देश दिए कि अपात्र व्यक्तियों की सूची चस्पा की जाकर उनका पंचनामा बनवाया जाए। साथ ही गाँव में ढोल बजाकर मुनादी करवाई जाए। इसके अतिरिक्त पटवारी एवं पंचायत सचिव को दावा आपति हेतु नियुक्त किया जाए।

कलेक्टर ने जैसीनगर तहसील की समीक्षा बैठक के दौरान वनाधिकार पट्टे, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फीवर क्लिनिकों में लिए गए सैंपल, किल कोरोना, दस्तक अभियान आदि की जानकारी ली। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा भी की।

पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले, सागर एसडीएम संतोष चंदेल, एसडीएम रमेश पांडे मौजूद थे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020