सागर (sagar news)। शांति, सौहार्द एवं सदभावना पूर्वक सभी धार्मिक त्यौहार (Festicals) घर पर ही रह कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर (Collector) दीपक सिंह ने बुधवार को राहतगढ़ (Rahatgarh) प्रवास के दौरान जनपद के सभागार में शांति समिति की बैठक में दिए। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, एसडीएम रमेश पांडे सहित विभिन्न समुदाय के धर्म प्रमुख मौजूद थे।
शांति समिति की बैठक में दीपक सिंह ने कहा कि आने वाला समय धार्मिक त्योहारों का है किंतु कोरोना संक्रमण के चलते सभी त्योहारों को शांति सद्भाव के साथ घर पर रहकर पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएं।
उन्होंने कहा कि, सभी गणेश प्रतिमाएं अपने-अपने घरों पर ही रखें एवं उनका विसर्जन समुदाय के रूप में ना किया जाए। इसी प्रकार ताजिया विसर्जन भी समुदाय के रूप में ना निकाले जाएं और ना ही इनका समुदाय के साथ विसर्जन किया जावे। उन्होंने कहा कि सभी चल समारोह पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि समस्त व्यवस्थाओं के लिए पुलिस विभाग आपकी सहायता के लिए तैयार है और आप सभी से निवेदन है कि आप पुलिस का सहयोग करते हुए सभी त्यौहार शांति से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर संतोष जैन, युसूफ उस्ताद, विनोद कपूर, लाल मियां, विनोद ओसवाल, नंद किशोर गोस्वामी आदि मौजूद थे।
सद्भावना दिवस पर दिलाई जाएगी भावनात्मक एकता और सद्भावना की प्रतिज्ञा
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को सद्भावना दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों में सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि 20 अगस्त को प्रातः 11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलाएं। इसके साथ ही नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जारी भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।