सागर (sagar news)। कलेक्टर (Collector) दीपक सिंह बुधवार को राहतगढ़ (Rahatgaeh) लोक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समाधान एक दिवस प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र में मौजूद आम लोगों से केंद्र की सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने केंद्र पर पेयजल एवं वर्षा से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिये।
तहसील कार्यालय एवं स्टोर रूम भी पहुंचे
कलेक्टर ने राहतगढ़ प्रवास के दौरान तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया एवं दस्तावेजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सिंह ने स्टोर रूम में रखे पुराने दस्तावेजों को अद्यतन, कंप्यूटराइज करने की भी निर्देश दिए। उन्होंने स्टोर रूम में रखे सभी दस्तावेजों का हर हाल में संरक्षण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, एसडीएम रमेश पांडे सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डिप्टी कलेक्टर ने किया छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण
डिप्टी कलेक्टर सीएल वर्मा ने पथरिया ग्राम अनुसूचित जाति जूनियर छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से साफ-सफाई एवं पेयजल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वर्मा ने निर्देश दिए कि छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों को अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।