सागर (sagar news)। संभाग कमिश्नर ने कोविड-19 (Covid-19) मरीजों की मृत्यु के मामलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं । इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि यदि मृत्यु शासकीय अस्पताल पहुंचने में विलंब के चलते हुई तो विलंब के कारण का गहन परीक्षण किया जाए।
इस संबंध में कलेक्टर दीपक सिंह ने जिले में कोविङ-19 मरीजों की मृत्यु के प्रकरणों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे डेथ ऑडिट के अलावा उपरोक्त बिन्दुओं पर जांच हेतु दल गठित किया है।
उपरोक्त दल सागर में 1 अगस्त के बाद हुई कोविड-19 मरीजों की मृत्यु की निर्धारित प्रारूप में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगें। साथ ही भविष्य में होने वाली कोविड-19 मरीजों की मृत्यु की दशा में भी उपरोक्तानुसार जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली कोविड -19 मरीजों की मृत्यु की जांच संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपरोक्तानुसार करेंगे।