सागर (sagar news)। जिले में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत गत दिवस 490 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 25600 रूपये वसूल किए गए। रोको टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों को रोक कर मास्क लगाने के प्रति सचेत किया जाता है और जुर्माना वसूला जाता है।
यह भी पढ़ें : कमिश्नर ने कोविड सहायता एव केयर सेंटर का किया निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 230 लोगों पर कार्यवाही कर 23000 रुपए वसूले गए। ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 260 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 2600 रूपये के चालाना काटे गए।
137 लोगों को भेजा गया खुली जेल
जिले में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक रूप से घर के बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में सख्ती पूर्वक कार्रवाई करते हुए 137 लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए खुली जेल भेजा गया।