दावेे और आपत्तियां 24 मई तक भेजने की छूट
सागर (sagar news)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी आंगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ के चयन एवं नियुक्ति संबंधी दिये गये निर्देशानुसार रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 15 से 31 मार्च 2021 तक प्राप्त आवेदन पत्रों का विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत निम्नानुसार महिला आवेदक को अनंतिम रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओ के पद पर चयनित किया गया है।
अनन्तिम रूप से चयनित उम्मीदवारों में कार्यकर्ता के पर सिटफार्म वार्ड में रेखा लडिया, केरवना में नीलू ठाकुर एवं सिमरिया में कंचन सिंह दांगी तथा सहायिकाओं के पद पर कुड़ारी में निशा लड़िया, पटकुई में रंजना अहिरवार, सिदगुवाँ में पार्वती अहिरवार, मकरोनिया वार्ड क्रमांक-16 में मंजू अहिरवार, बाछलोन में रजनी गौड, गंभीरिया वार्ड क्रमांक-4 में ज्योति विश्वकर्मा, मझगुवॉ में रज्जो वाई सेन एवं गोरा में रेखा उर्फ अनीता सिंह शामिल है।
सूची अनुसार चयनित उम्मीदवार के संबंध में अगर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो अपनी लिखित आपत्ति 12 से 24 मई तक कार्यालयीन समय एवं दिवसो में कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सागर ग्रामीण क्रमांक-1 में प्रस्तुत कर सकता है एवं कोरोना वाइरस के चलते जनता कर्फ्यू होने के कारण डाक एवं कार्यालीन ई.मेल आई.डी icdsrurall/gmail.com पर मेल द्वारा आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर विचार नही किया जा सकेगा।