सागर (sagar news)। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 14 मई को केवल 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
ग्रामीण टीकाकरण केंद्रों की सूची इस प्रकार है : कन्या हाई स्कूल बंडा, नगर भवन शाहगढ़ , कन्या हाई स्कूल रहली, कन्या हाई स्कूल गढाकोटा, जे .वाय. एस.एस होस्पिटल खुरई, एक्सीलेंस विद्यालय बीना व मालथौन, मंगल भवन जैसीनगर, हाई स्कूल रहातगढ, पंचायत भवन केसली कन्या हाई स्कूल क्षीर देवरी।
शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्र की सूची : हुलासी राम मुखारया स्कूल सदर बाजार, आर्ट एण्ड कॉर्मस महाविद्यालय तहसीली, एम.एल.बी. स्कूल क्रमांक 1 बस स्टैंड के पास, हाई स्कूल रजाखेड़ी, पीटीसी ग्राउंड सागर पर शाम 4 बजे से 7 बजे तक ड्राइप इन, प.रविशंकर शुक्ल उ.मा.क.शाला मोतीनगर।