प्रदेश में कालाबाजारी को राजनीतिक संरक्षण होने का लगाया आरोप
सागर (sagarnews.com)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी के मामलों की सीबीआई जां कराने की मांग करते हुए सरकार पर रसूखदार लोगों को बचाने का आरोप लगाया है। चौधरी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की चुप्पी पर सवाल उठाए।
यहां जारी एक बयान में सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि राजनीतिक संरक्षण के बिना प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का अवैध कारोबार संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। अन्यथा आरोपियों को रिमांड पर नहीं लेने का क्या कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें : रोको टोको अभियान : 490 लोगों से 25600 रुपए वसूले
उन्होंने कहा कि जबलपुर, सागर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, शहडोल, नीमच, रतलाम, सतना आदि में रेमडेसिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सा सामग्री की कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं। लेकिन पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई नाकाफी है। चौधरी ने कहा कि यदि सरकार की मंशा साफ है तो उसे कालाबाजारी के समूचे प्रकरणों की जाँच सीबीआई से करानी चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी खामोश रहने वाली नहीं है।