खराब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सुधार कर पीड़ितों की जान बचाई
सागर (sagar news)। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के के दौरान पीड़ितों की ऑक्सीजन के लिए संघर्ष और मौत की कहानियां रोज सामने आ रही है। संसाधनों की कमी तो है लेकिन उनके उचित प्रबंधन की कमी से यह समस्या ज्यादा गंभीर हो चुकी है। ऐसे में भोपाल के दो युवाओं ने सेवा भावना की अनूठी मिसाल पेश कर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में खराब पड़े ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को सुधार दिया।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें
बीएमसी के अधीक्षक डॉ एसके पिप्पल ने बीएमसी में पदस्थ बायोमेडिकल इंजीनियर की तकनीकी सहायता के लिए भोपाल से दो युवा इंजीनियर इंद्रनील आहलूवालिया एवं रामबाबू को मोबाइल पर बात कर सागर बुलाया, तो दोनों ने देर नहीं की और अपनी कार से सोमवार दोपहर सागर आ पहुंचे।
उन्होंने ऋग्वेद त्रिपाठी के साथ मिलकर खराब रात 9 बजे तक कोविड वार्ड में काम किया और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को सुधार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने पारिश्रमिक लेने से भी मना कर दिया।
बीएमसी के डीन डॉ आरएस वर्मा, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ एस के पिप्पल ने दोनों के इस जज्बे सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने जो कार्य किया है वह अनुकरणीय है। दो दिन पहले भी इंदौर के इंजीनियर ने त्रिपाठी के साथ मिलकर वेंटिलेटर का सुधार कार्य किया था।