सागर (sagar news)। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए सभी को आत्मानुशासन में रहना होगा। जब हम अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय निरंतर अपनाएंगे तो ऐसा होगा। दबाव में नहीं बल्कि अनुशासन में रह कर निर्देश मानें और संक्रमण की चेन को तोड़ें। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने एक निजी अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद यह बात कहीं।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए है कि जिन ज़िलों में कोविड पॉज़िटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है, वहाँ कोरोना कर्फ्यू समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि, सागर में भी पॉज़िटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है और यदि यह 5 प्रतिशत से कम होती है तो कर्फ्यू समाप्त कर सामान्य जीवन में वापस लौटा जा सकता है। परंतु इसके लिए समाज के हर वर्ग को कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाना होगा।
आयुष्मान मित्र के सहयोग से समस्त पात्र व्यक्तियों को मिले सुविधा
कलेक्टर दीपक सिंह ने गुरुवार को मकरोनिया स्थित सागरश्री अस्पताल का निरीक्षण किया एवं वहाँ उपचाररत कोविड पॉजीटिव मरीज़ों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने यहाँ अस्पताल प्रबंधन तथा आयुष्मान मित्र से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड धारी मरीज़ों की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान मित्र के सहयोग से कोरोना के समस्त पात्र मरीज़ों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं तथा शासन की गाइडलाइन के अनुसार इलाज कराएं।
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आईएस ठाकुर, कपिल पाराशर आदि मौजूद थे।