बांदरी की महिला स्वस्थ होकर पहुँची घर
सागर (sagar news)। बांदरी निवासी 40 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित महिला जिसके फेफड़े लगभग 95 प्रतिशत संक्रमित हो चुके थे मेडिकल की भाषा में कहें तो सीटी स्कोर 25 में से 24 था। सभी जगह से निराश होकर बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में अति गंभीर स्थिति में 3 मई को वार्ड क्रमांक 13 में भर्ती हुई।
डॉ सर्वेश जैन एवं डॉ सुरेंद्र पड़रिया द्वारा उनका गाइडलाइन के हिसाब से हर संभव इलाज किया गया। उनकी निरंतर देखरेख की गई साथ ही मनोबल बढ़ाया गया जिसके फल स्वरूप उनकी रिकवरी होती गई। और 16 मई को पूर्ण स्वस्थ होने पर महिला को डिस्चार्ज किया गया है। महिला के परिजनों ने पूरे अस्पताल प्रबंधन का आभार माना एवं बताया कि वे इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
बीएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र पड़रया ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर घबराएं नहीं। आत्मबल बनाए रखें एवं चिकित्सक से संपर्क कर शीघ्र इलाज प्रारंभ किया जाए तो परिणाम सकारात्मक होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी जागरूक बनें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और मास्क का उपयोग अवश्य करें। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएँ।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें