सागर (sagar news)। सागर संभाग के आयुक्त मुकेश शुक्ला ने आज टीकमगढ़ जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिले में चलाये जा रहे किल कोरोना अभियान का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें : संभागायुक्त ने किया कर्फ्यू का निरीक्षण, लोगों को घर भेजा
शुक्ला ने ग्राम पंचायत अनंतपुरा, टीकमगढ़ शहर में नायक डेरी मामोन दरवाजा वार्ड 26 तथा नए बस स्टैंड के पास पहुँचकर किल कोरोना अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी ली तथा वहां उपस्थित दिव्यांग आँगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बेटी बाई प्रजापति के जज्बे को सराहते हुए उनके साथ फोटो खिचवाकर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम टीकमगढ़ सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर डॉ अभिजीत सिंह, हर्षल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिल एवं बाल विकास विभाग बृजेश त्रिपाठी, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पीके माहौर, परियोजना अधिकारी श्वेता चतुर्वेदी , सुपरवॉईजर नेहा यादव सहित संबंधित अधिकारी,आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें