केसली में क्लिनिक, वैक्सीनेशन सेंटर और CCC पहुंचे कलेक्‍टर

collector-inspection

सागर (sagar news)। कलेक्टर दीपक सिंह और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने केसली विकासखंड में फीवर क्लिनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वैक्सीनेशन सेंटर – शासकीय उत्कृष्‍ट उच्चतर माध्‍यमिक विद्यालय और केसली कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में चल रहे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने केसली के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए वैक्सीनेशन में फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए व वैक्सीनेशन के उपरांत लगभग 30 मिनट तक टीका लगावाने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए कहा। ट्रिपल सी में प्रतिदिन योग कराने और काढ़ा वितरण के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहकर आने वाले समस्त रोगियों का कोरोना रोग के अलावा पूरा इलाज करें।

kesali-inspection

यह भी पढ़ें : चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम करें

वर्तमान में केसली में 50 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर संचालित है जिसमें कोविड मरीज व कोरोना संदिग्ध मिला कर कुल 46 लोग भर्ती है। उन्‍होंने सर्वे के दौरान बुखार सर्दी के लक्षण वाले चिन्हित नागरिकों की तत्काल सेम्पलिंग व मेडिसिन किट देने के निर्देश दिए। ट्रिपल सी में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिन लोगों का टेम्प्रेचर अधिक है व ऑक्सीजन लेविल 90 से कम है उन्हें तुरंत कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराएं और उनका उपचार प्रारंभ करें।

यह भी पढ़ें : बीना में कोविड अस्पताल का काम जल्‍द पूरा करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि यह हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिकतम लोगों को संस्थागत आइसोलेट करें। घर पर आइसोलेट रहने से कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका बनी रहती है। एसडीपीओ स्तर के अधिकारी टीम बना कर प्रतिदिन आंगनबाडी व ऐएनएम कार्यकर्त्ता द्वारा किए जा रहे सर्वे की मॉनिटरिंग करें व स्वयं भी गांव में जा कर सुपरविजन करें जिससे इफेक्टिव किल कोरोना सर्वे से कोरोना संक्रमण नियंत्रण को और प्रभावी बनाया जा सके।

निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत केसली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूजा जैन, तहसीलदार डॉक्टर सत्यम सोनी सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे।


विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021