कोरोना समीक्षा बैठक में सैंपलिंग तेज करने के निर्देश

singh-covid

सागर (sagar news)। जिले में कोरोना संक्रमण फैलने में सुधार हुआ है पर हमारे दायित्वों में और बढ़ोत्तरी करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है ताकि इसमें वृद्वि न हो सके इसलिये फीवर क्लीनिकों में सैंपलिंग और प्रारंभिक लक्षणों की जांच के काम में तेजी लाएं। सर्दी, खांसी के लक्षण होने पर दी जाने वाली दवा बांटी जाए। होम आाईसोलेट किए गए मरीजों को सख्ती से नियमों का पालन करने के लिए कहें ताकि वे कोरोना से जल्द मुक्त हो सकें।

कलेक्‍टर दीपक सिंह ने यह बात कोरोना नियंत्रण कार्यों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि संक्रमण की चैन तोड़ने हेतु जरूरी है कि पॉजिटिव मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती किया जाए। घर के अन्य सदस्य आइसोलेट होने पर नियम का सही तरीके से पालन कराया जाए। पॉजिटिव मरीज के जो संपर्क में आए लोगों का पता लगा कर आईसोलेट कराएं।

यह भी पढ़ें : कोरोना मुक्त सागर के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने की विशेष प्रार्थना

सिंह ने समस्त एसडीएम सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देश दिये कि ग्राम पचायत स्तर पर किल कोरोना अभियान की समीक्षा और मॉनीटिरिंग करें। इसी प्रकार सैंपलिंग कार्य की भी एस.डी.एम., सी.ई.ओ. नियमित मॉनीटियरिंग करें ताकि लक्ष्यानुसार सैपलिंग की जा सकें।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021