रहली में महिला को पीटने के मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित

police-rehali

सागर (sagar news)। रहली में एक महिला और उसकी बेटी से सरेबाजार पुलिसवालों के दुर्व्‍यवहार के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने महिला सिपाही और उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। यह घटना बुधवार को हुई थी। एसपी अतुल सिंह ने सिपाही आर्चना डिम्हा और एसआई एलएन तिवारी को निलंबित कर दिया।

विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें

महिला बुधवार को किसी गांव से रहली आई थी। उसने मास्क नहीं लगाया था। गांधी चौक पर पुलिस ने उसे इस बात के लिए टोका तो उसकी बहस हो गई। महिला के जवाब देने से बिके पुलिसकर्मियों ने फौरन उसे वर्दी का असली चेहरा दिखाते हुए सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया।

police-beat-woman

महिला आरक्षक ने महिला को सड़क पर गिराया और पीटा। जब उसकी बेटी ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी धक्‍ मुक्‍की की गई। बाकी पुलिस वाले उस झूमाझटकी को रोकने के बजाय अप्रत्‍यक्ष तरीके से सहयोग करते रहे। बाद में मां-बेटी को हिरासत में ले लिया गया। उन्‍हें बलपूर्वक वहन में बैठाकर थाने ले जाया गया।

भरे बाजार हो रहे इस घटनाक्रम का किसी ने अपने मोबाइल पर शूट कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थूथू होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए गुरुवार को दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।


विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021