सागर (sagar news)। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti Terrorism Day) पर समस्त अधिकारी और कर्मचारी कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 21 मई को प्रातः11 बजे अपने-अपने कक्ष में शपथ लेंगे। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए पहले की तरह सामूहिक शपथ समारोह नहीं होगा।
रेलकर्मी भी लेंगे शपथ
आतंकवाद विरोधी दिवस पर समस्त रेल कर्मचारी भी प्रातः11 बजे शपथ लेंगे। मुख्य मंडल कार्मिक अधिकारी की ओर से भेजे गए निर्देशो में कहा गया है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाए और सभी कर्मचारी शपथ लेंगे। वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों को अपने घर पर रहते हुए निर्धारित समय पर शपथ लेने को कहा गया है।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें