सागर (sagar news)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) के चिकित्सकों ने बुधवार को ब्लैक फंगस से पीडित दो मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर इस व्याधि से मुक्ति दिलाई। इसे एक अहम उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है और इससे ब्लैक फंगस पर काबू पाने के एक अहम उपाय के रूप में आजमाए जाने की उम्मीद है।
बीएमसी के सूत्रों के अनुसार ब्लैक फंगस के दो मरीजों को ऑपरेशन कर संक्रमण से मुक्त कर दिया गया। दोनों की हालत अब बेहतर है। डॉक्टरों ने इस जटिल शल्य क्रिया का वीडियो भी जारी किया है। नाक के जरिये इस फंगस ग्रोथ को निकाला गया।
यह भी पढ़ें : राज्य शासन ने ब्लैक फंगस से जुड़े मामलों की जानकारी मांगी
इस बीच बुधवार को जिले में 187 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 13 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया और 2 मरीजों की मौत हो गई । सागर में रिकवरी रेट में कोई सुधार नहीं हो रहा है और नए मरीजों की संख्या नहीं घटने से सक्रिय मामलों की संख्या लगातर बढती जा रही है।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें