कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान रख कर युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारी : मंत्री भूपेन्द्र सिंह
सागर (sagar news)। बीना के पास ग्राम चक्क में आगासौद रिफाइनरी में निर्माणाधीन 1000 बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण कार्य करीब 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। बाकी काम निपटा कर इसे 25 मई से ऑपरेशनल करने की पूरी योजना है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बात बुधवार को निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद कही।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में वॉटर प्रूफ मेन डोम सहित अन्य डोम, ऑक्सीजन पाइपलाइन, बिजली आपूर्ति, पानी सप्लाई, प्रसाधन, खान-पान के लिए शेड निर्माण लगभग 75 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं। शेष बचे कार्य 24 मई तक हर हाल में पूरे करते हुए अस्पताल को खोलना है।
यह भी पढ़ें : बीना में कोविड अस्पताल का काम जल्द पूरा करने के निर्देश
सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है जिससे हम सभी को राहत मिली है। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना के निर्माणकार्य को हमें समय पर पूरा करना है। ताकि 25 मई के बाद मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया जा सके।
यह भी पढ़ें : संभागायुक्त ने देखी अस्थाई कोविड अस्पताल की प्रगति
उन्होंने कहा कि 1000 बिस्तर का अस्पताल बनने से सागर सहित अशोकनगर, गुना और विदिशा जिलों के मरीजों को भी शीघ्रता एवं सुगमता से इलाज मिल सकेगा। इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय, भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, कलेक्टर दीपक सिंह, उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विनम्र अनुरोध : डेली हिंदी न्यूज़ को अपना सहयोग दें