सागर (sagarnews.com)। सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 16 लोगों को धारा 151 की कार्रवाई के तहत खुली जेल भेजा गया। जबकि रोको टोको अभियान के तहत 456 लोगों पर कार्यवाही कर 24000 रुपए जुर्माना वसूला गया।
शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 216 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 21600 रूपये के चालान काटे गए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 240 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 2400 रूपये के चालान काटे गए।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें