सागर (sagarnews.com)। बीना में आगासौद रिफायनरी के पास ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल एक और समय सीमा निकलने के बावजूद शुरू नहीं हो सका। अस्पताल को 25 मई तक शुरू करने के निर्देश थे लेकिन अभी तक निर्माण कार्य खत्म नहीं हो सका है। कलेक्टर दीपक सिंह और पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह बुधवार को एक बार फिर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे और वहीं बैठक कर हालात की समीक्षा की।
अस्पताल के मुख्य डोम को वातानुकूलित बनाए रखने के लिए कूलर आदि लगाए गए हैं। डोम के अंदर अलग अलग वार्ड तैयार किए जा रहे हैं और मरीजों के एि बिस्तर लगाने की शुरुआत हो चुकी हैं। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग के साथ यहां कोरोना मरीजों का उपचार प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल वर्तमान में तो बहुपयोगी है ही साथ ही इसका निर्माण आगामी समय में आशंकित कोविड -19 की तीसरी लहर को ध्यान में रख कर किया गया है।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें
इस अवसर बीना विधायक महेश राय, अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक, तहसीलदार संजय जैन, हरिशंकर जयसवाल, भारत ओमान रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें