कोरोना गाइडलाइन का पालन करें एवं
सागर (sagarnews.com)। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई कोरोना समीक्षा बैठक में उन्होंने सागर की अध्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान उन्होंने टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी ली।
भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री नेर शहर की जनता से अपील की है कि शहरी क्षेत्रों जैसे मकरोनिया बिना तथा सागर नगर निगम के क्षेत्र जहाँ संक्रमित मरीज़ों के प्रकरण सामने आए हैं वहाँ टेस्टिंग अधिक की जाए साथ ही संक्रमित व्यक्ति आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर और आवश्यकता पड़ने पर अस्पतालों में उपचार पाएँ।
यह भी पढ़ें : आगासौद में अस्थाई कोविड अस्पताल का 75 प्रतिशत काम पूरा
इसके साथ ही सभी व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू का पालन करें एवं कोरोना गाइडलाइन जैसे मास्क पहनना, सेनेटाइजर अथवा साबुन का उपयोग करना और दो गज की दूरी का पालन करना, इन सभी बातों का ध्यान रखें जिससे हम जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण पर क़ाबू पा सकें।
यह भी पढ़ें : कोरोना समीक्षा बैठक में सैंपलिंग तेज करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि सागर के कोरोना मुक्त होने पर अथवा संक्रमण की दर अत्यधिक कम होने की स्थिति में एक जून से बहुत सी बुनियादी आवश्यकताओं वाली सेवाओं में छूट मिल सकती है। इससे ज़िले भर का जनजीवन भी सामान्य पटरी पर लौट सकता है।
उन्होंने आम जन से अपील की कि कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करें तथा लापरवाही न बरतें तो एक तारीख़ से हम उम्मीद कर सकते हैं कि, हम सामान्य जीवन की ओर लौट सकेंगे।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें