जिले में अवैध शराब बिक्री की जाँच कर कार्रवाई करने की मांग

illegal-liquor

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने आबकारी आयुक्त को लिखा पत्र

सागर (sagarnews.com)। प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने आबकारी आयुक्त को पत्र लिख कर जिले की देशी व अंग्रेजी शराब दुकानों तथा बेयर हाउस का सीलयुक्त स्टाक सार्वजनिक कराने की माँग की है।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें

उन्होंने कहा किकहा कि गत माह जिला दंडाधिकारी ने जिले मे कोरोना कर्फ्यू लगाया, जिसके बाद आबकारी विभाग ने जिले की देशी और अंग्रेजी मदिरा दुकानों और वेयर हाउस का स्टॉक सील कर उसकी जानकारी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय ओर शासन को भेजी थी।

यह भी पढ़ें : मकरोनिया में राशन की दुकानें नहीं खुलने से लोग परेशान

उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध शराब के प्रकरण सामने आने से जिला प्रशासन व आबकारी विभाग भली भांति अवगत हैं। इसके वावजूद कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी हैं और साँठ गाँठ के चलते स्थानीय अमले ने आँख बंद कर रखी है। उन्होंने कोरोना कर्फ्यू खुलने से पहले अवैध शराब बिक्री की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021