सागर (sagarnews.com)। कांग्रेस ने ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने तथा सरकार की घोषणानुसार मृतकों के आश्रितों को अन्य सुविधाए मुहैया कराने की मांग की है। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस संबंध में पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें : जिले में अवैध शराब बिक्री की जाँच कर कार्रवाई करने की मांग
चौधरी ने पत्र में कहा है कि कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जिले के तीन पुलिसकर्मी एएसआई भरत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिश्रा व आरक्षक शिवराम देवलिया को कोरोना योद्धा का दर्जा देने तथा उनके आश्रितों को अन्य सुविधाएं देने की घोषणा की गई थी। एक वर्ष बीतने के बावजूद आश्रित परिवारों को अब तक कोई सुविधा नहीं मिली है, न परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें
उन्होंने कहा कि परिवार में कमाने वाला और कोई न होने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। सरकार द्वारा अपनी ही घोषणा पर अमल न करा पाना सरकार के असंवेदनशील चेहरे उजागर करता है।
यह भी पढ़ें : झील की डीसिल्टिंग में धांधली की सीटीइ जांच कराने की मांग
पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों को सरकार की घोषणानुसार अविलम्ब विशेष रूप में कारोना योद्धा का दर्जा तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें