पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर को लिखा पत्र
सागर (sagarnews.com)। कांग्रेस ने लाखा बंजारा झील की डीसिल्टिंग में कथित अनियमितताओं की जांच मुख्य तकनीकी परीक्षक (सीटीई) से कराने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर दीपक सिंह को इस संबंध में एक पत्र लिखा है।
चौधरी ने पत्र में कहा कि झील के जीर्णोद्धार कार्यों की जांच के लिए 21 मई को गठित चार सदस्यीय जांच समिति में शामिल नगर पालिक निगम के कार्यपालन यंत्री विजय दुबे को भी लिया गया है। दुबे को पूर्व संभाग कमिश्नर आर. के माथुर ने करोड़ो रुपए के आइएचएसडीपी आवास घोटाले में दोषी माना था और उस मामले की जांच लोकायुक्त कर रहा है।
यह भी पढ़ें : लाखा बंजारा झील की डिसिल्टिंग में अनियमितताओं का आरोप
उन्होंने कहा कि कलेक्टर अगर सही मायने में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्यों की निष्पक्ष जांच कराना चाहते हैं तो मुख्य तकनीकी परीक्षक (सीटीई) को जांच एजेंसी नियुक्त कराएं। उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह को भी भेजी हैं।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें