सागर (sagarnews.com)। छतरपुर जिले के राजनगर क्षेत्र में अनुसूचित जाति की एक महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट और बंधक बनाने की घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस समिति की चार सदस्यीय जांच कमेटी कर गठन किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मामले की जानकारी मिलने पर उसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को समिति का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए मामले की जांच करने औश्र अपना प्रतिवेदन पेश करने को कहा है।
समिति में सुरेन्द्र चौधरी के अलावा छतरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष लाखन सिंह यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष ऊषा किशन अहिरवार, छतरपुर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अनीस खान को शामिल किया गया है। छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में 26 मई को अजा महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट की घटना हुई थी।
विनम्र अनुरोध : सागर न्यूज़ को अपना सहयोग दें